केवट फाउंडेशन जय केवटराज महाराज

संस्थापक का संदेश

प्रिय समाजबंधुओं, “संगठन में शक्ति है और शिक्षा से ही सम्मान है।”

केवट–मांझी–निषाद समाज सदियों से परिश्रमी, ईमानदार और सेवा भाव से जुड़ा हुआ समाज है। लेकिन आज भी हम शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में पीछे हैं। इसी कमी को दूर करने के लिए केवट फाउंडेशन का गठन किया गया है।

हमारा उद्देश्य सिर्फ समाज को जोड़ना ही नहीं, बल्कि समाज के हर परिवार तक शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता की रोशनी पहुँचाना है। हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे पढ़-लिखकर डॉक्टर, इंजीनियर, अधिकारी और व्यवसायी बनें। हमारी माताएँ और बहनें आत्मनिर्भर हों। हमारे युवा राजनीति, खेल और उद्योग जगत में अपनी पहचान बनाएँ।

मेरा आप सभी से आग्रह है कि समाज की एकता और प्रगति के लिए फाउंडेशन से जुड़ें और अपने सहयोग, सुझाव और सक्रिय भागीदारी से इस मिशन को सफल बनाएँ।

याद रखिए, 👉 “अगर हम एकजुट होंगे तो कोई भी ताक़त हमें पीछे नहीं कर पाएगी।”

आपका सहयोग ही समाज की असली ताक़त है।

स्नेह और आशीर्वाद सहित,

मुकेश कुमार केवट
संस्थापक एवं अध्यक्ष केवट फाउंडेशन

10+

15

सामाजिक परिवर्तन

हमारा मिशन

गैलरी

सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की झलक